VBSPU Jaunpur BEd, M.Ed, B.PEd Exam Online Form 2014

Veer Bahadur Singh Purvanchal University M.Ed, B.Ed & B.PEd Exam form for the Regular & Ex Students Are Available on VBSPU Official Website Those Student Already Enrolled with Any Degree Program in Jaunpur University Kindly Fill the Examination Online Form. VBSPU official Website Will be Uploaded the Details Now.

Instruction of Filling Form :
  • ' * ' लगे हुए फील्ड अनिवार्य हैं | छात्र अपने वर्ग , विषय, पेपर एवं उपलब्ध विकल्पों का चुनाव सावधानी पूर्वक करें |
  • ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते वक़्त छात्र अपना नाम, जन्म तिथि, पिता के नाम को Certificate से अवश्य मिला लें | छात्र के नाम, जन्म तिथि और पिता के नाम में किसी भी तरह की गलती की जिम्मेवारी छात्र की होगी |
  • प्रत्येक छात्र / छात्रा के पास अपनी पासपोर्ट साइज़ की स्कैन की हुई स्पष्ट फोटो होनी चाहिए, जिसे वे परीक्षा फॉर्म भरते समय अपलोड करेंगे | फोटो की साइज़ 72 DPI (200x200 pixels) होनी चाहिए | फोटो अपलोड करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है ।
  • अभ्यर्थी ने जिस फ़ोटो को अपलोड किया है, उसी फ़ोटो को वह फॉर्म में अपलोड की गयी फ़ोटो के ठीक नीचे बने स्थान पर चिपकायेगा व कॉलेज से सत्यापित करवाएगा ।
  • ऐसे फॉर्म जिन पर अपलोड की गयी एवं चिपकाई गयी फ़ोटो भिन्न होगी अथवा फ़ोटो सत्यापित नहीं होगी, किसी भी अवस्था में स्वीकार्य नहीं होंगे ।
  • परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट A - 4 साइज़ के पेपर में पोट्रेट आकर में निकलना होगा |
  • किसी भी रूप में अपूर्ण, मुडे हुए और अस्पस्ट परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे | ये सुनिश्चित कर लें कि प्रत्येक फॉर्म पर छात्र / छात्रा की फोटो और बार कोड स्पस्ट रूप से प्रिंट हो | बिना फोटो और बार कोड वाले परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे |
  • प्रत्येक परीक्षा फॉर्म के प्रिंट आउट पर उपर बांयीं ओर एक फॉर्म नंबर अंकित होगा | जो उस छात्र / छात्रा की ऑनलाइन पहचान संख्या है | फॉर्म नंबर के उपयोग से छात्र / छात्रा अपने प्रायोगिक परीक्षा एवं परीक्षा प्रवेश पत्र की सूचना प्राप्त कर सकेंगे | अतः इसे याद रखना अनिवार्य है |
  • परीक्षा फॉर्म भरने के पश्चात उसका प्रिंट दो प्रति में लें | पूर्ण रूप से भरे हुए परीक्षा फॉर्म के प्रिंट की एक कॉपी अपने सम्बंधित कॉलेज में निर्धारित तिथि तक जमा करें |
  • निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायंगे|
  • ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय किसी भी कठिनाई एवं जानकारी के लिए इन फ़ोन नम्बरों - 08418879947, 8419046356, 8795677158, पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क करें |
Important Links


0 Comment "VBSPU Jaunpur BEd, M.Ed, B.PEd Exam Online Form 2014"

Post a Comment